
ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में कम उम्र की लड़कियां भी क्यों आ रही हैं?
BBC
डॉक्टरों का कहना है कि भारत में 20-30 साल की उम्र की महिलाओं में भी बढ़ रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले जानिए क्या हैं कारण.
साल था 2020, और फ़रवरी का महीना था. देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे वहीं अपने घर से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर गुड़गांव में रह रही प्रियंका के ज़हन में अलग ही उधेड़बुन चल रही थी.
एक निजी कंपनी में काम करने वाली प्रियंका को एक दिन उनकी दाई ब्रेस्ट में लंप या गांठ महसूस हुई और छूने में वो कठोर लग रही थी.
उन्होंने ये बात अपनी दोस्त को बताई और दिखाई. दोस्त ने पीरियड्स या मासिक धर्म आने तक का इंतज़ार करने की सलाह दी. उनके मुताबिक़ मासिक धर्म से पहले भी ऐसी गांठे आती हैं और फिर चली जाती हैं. पीरियड्स आकर जा चुके थे लेकिन गांठ बनी हुई थी.
27 साल की प्रियंका ने डॉक्टर की सलाह ली.
वो बताती हैं, ''पहली बार ऐसा टेस्ट कराना बहुत असहज लगा था लेकिन डॉक्टर ने कहा कि 95 फ़ीसद ये ऐसी गांठ है, जो चली जाएगी और कैंसर नहीं हो सकता क्योंकि तुम बहुत जवान हो लेकिन अलट्रासाउंड करवा लो.''