
ब्रेस्ट इम्लांट की 250 से अधिक पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
ABP News
आमतौर पर स्तनों का आकार देने के लिए ब्रेस्ट में सिलिकॉन या सलाइन इप्लांट किया जाता है, जिससे कि ब्रेस्ट भरा हुआ और बेहतर आकार का हो पाए. लेकिन अगर यह गलत इम्लांट किया जाए तो इसका महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है.
ब्रेस्ट इम्लांट यानी स्तन रोपण एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके जरिए महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखने की कोशिश करती हैं. हालांकि, ब्रेस्ट इम्लांट की कई वजह हो सकती है, जैसे- या तो वह अपने शारीरिक दिखावट में बदलाव करना चाहती है या फिर ब्रेस्ट कैंसर से बचाव या ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए स्तन-उच्छेदन कराती है, इसमें महिलाओं को स्तन की पुनर्रचना की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर स्तनों का आकार देने के लिए ब्रेस्ट में सिलिकॉन या सलाइन इप्लांट किया जाता है, जिससे कि ब्रेस्ट भरा हुआ और बेहतर आकार का हो पाए. लेकिन अगर यह गलत इम्लांट किया जाए तो इसका महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है. ऐसा ही मामला आया है पेरिस में जहां पर 540 ब्रिटिश महिलाओं ने कहा कि ब्रेस्ट इम्पलांट के बाद उनके ऊपर इसका लंबे समय से दुष्प्रभाव पड़ा. जिसके बाद फ्रेंच अपील कोर्ट ने यह फैसला किया है कि पीआईपी ब्रेस्ट स्कैंडल की 250 से पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.More Related News