![ब्रेन-डेड शख्स के अंगों को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया चेन्नई, दो मरीजों को मिला जीवनदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/6b1d4b7f71b4b48ef8f0a3ae580e60d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ब्रेन-डेड शख्स के अंगों को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया चेन्नई, दो मरीजों को मिला जीवनदान
ABP News
ब्रेन-डेड शख्स के अंगों को सेलम से मात्र दो घंटे से भी कम समय में एयर लिफ्ट कर चेन्नई पहुंचाया गया. उसके अंगों की बदौलत अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को नई जिंदगी मिलने का रास्ता साफ हुआ.
चेन्नई: दिमागी रूप से मृत घोषित युवक ने दो मरीजों को नया जीवन देकर मानवता के लिए बड़ा आदर्श पेश किया है. परिजनों ने एमजीएम हेल्थकेयर के दो मरीजों को उसका अंग दान कर दिया, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में उजाला फैला. 27 वर्षीय शख्स को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद सेलम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी वजह से उसे दर्दनाक दिमाग में चोट का सामना करना पड़ा. ब्रेन डेड शख्स के अंगों को किया गया एयरलिफ्टMore Related News