ब्रेट ली की वह 'घातक गेंद' जिसने उनमुक्त चंद के करियर पर लगा दिया था ग्रहण- देखें Video
NDTV India
साल 2012 में भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने केवल 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है
साल 2012 में भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने केवल 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब चंद विदेशों में क्रिकेट लीग खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्मुक्त चंद के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया. बता दें कि अंडर 19 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने वाले उन्मुक्त चंद सीनिय़र लेवल पर कभी भी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए और ना ही उन्हें भारतीय टीम में खेलने का कभी मौका मिल पाया. उनमुक्त चंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने संन्यास लेने की बात की जानकारी सभी के साथ साझा की थी. अपने द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में चंद ने उन सभी यादगार पलों को एक वीडियो में समेटा है जिसमें उनके करियर के स्वर्णिम दिनों की याद है. चंद ने अपने करियर में काफी कम समय में सफलता हासिल कर ली थी. उन्हें बड़े से बड़े विज्ञापन भी मिलने शुरू हो गए थे लेकिन इन सबके बीच उनका परफॉर्मेंस हाई लेवल का नहीं हो पाया और आखिर में उनका नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में धीरे-धीरे समाने लगा था.More Related News