
'ब्रेक' के बाद कांग्रेस के साथ फिर बढ़ रही है प्रशांत किशोर की नजदीकियां
ABP News
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा से जब पूछा गया कि क्या विधानसभा चुनाव में पीके कांग्रेस के साथ जुड़ने वाले हैं तो उन्होंने 'नो कमेंट' कहा.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर कांग्रेस के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात हो चुकी है. हालांकि दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीके गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभाल सकते हैं. वहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि पीके और कांग्रेस नेतृत्व गुजरात चुनाव के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी मंथन कर रहा है.
इस हलचल को लेकर कांग्रेस के आला नेता चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी की पीके के साथ मुलाकात की चर्चाओं पर वो कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है. प्रशान्त किशोर की तरफ से भी खंडन नहीं किया जा रहा है.