ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी और टेस्टी करना चाहते हैं ट्राइ तो घर पर बनाएं पनीर चीला, जानिए रेसिपी
ABP News
बच्चों के स्कूल शुरू हो चुके हैं. ऐसे में उन्हें आप कुछ खास लंच में देना चाहते हैं तो पनीर का चीला ट्राइ कर सकते हैं. यह टेस्टी के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी होता है.
Paneer Chilla Recipe: दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट करना बहुत जरूरी है. भारतीय घरों में सालों से चीला बनाया जा रहा है. इसे कई तरह से बनाया जाता है. चीला को ज्यादातर बेसन से बनाया जाता है. इसके बाद इसमें अपनी पसंद की सब्जी भरी जाती है. चीले के कई प्रकार होते हैं जेसे मूंग दाल का चीला, लौकी का चीला, प्याज का चीला आदि... आज हम आपको एक ऐसे प्रकार का चीला बताने वाले हैं जो लोग बहुत पसंद से खाना पसंद करते हैं. ये है पनीर का चीला.
बच्चों के स्कूल शुरू हो चुके हैं. ऐसे में उन्हें आप कुछ खास लंच में देना चाहते हैं तो पनीर का चीला ट्राइ कर सकते हैं. यह टेस्टी के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी होता है. आप पनीर के साथ चाहें तो अपने पसंद की सब्जी भरकर इसे सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको पनीर चीले के आसान रेसिपी बताने वाले हैं जिसे आप ब्रेकफास्ट या बच्चों के लंच के लिए बना सकते हैं.