![ब्रेकअप की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड के साथ यहां स्पॉट हुईं रिहाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/02d326fe56d774451827ee7146891b12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ब्रेकअप की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड के साथ यहां स्पॉट हुईं रिहाना
ABP News
ब्रेकअप की खबरों के बीच हॉलीवुड सिंगर रिहाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड ASAP Rockyको हाल ही में बारबाडोस एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
ब्रेकअप की खबरों के बीच हॉलीवुड सिंगर रिहाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड ASAP Rockyको हाल ही में बारबाडोस एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एसशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन सामने आई एक क्लिप में रिहाना और रॉकी को ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक साथ बाहर निकलते हुए देखा गया. इसके बाद वे अपनी एसयूवी में बैठकर रवाना हो गए. रिहाना मिनी-ड्रेस के साथ हाई हील्स पहने हुई थीं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. वहीं, दूसरी तरफ उनके बॉयफ्रेंड हुडी और मैचिंग पैंट पहने हुए थे.
वोग के साथ हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिंगर रिहाना ने कहा था, 'रॉकी ने मुझसे हाल ही में पूछा था कि अगर मेरे पास एक सपनों की जगह होती, तो वह कहां होती? मैंने उसे बताया, बारबाडोस. मैंने हमेशा ऐसा घर होने की कल्पना की थी. आपको बता दें कि रिहाना और रॉकी को लेकर किसी ने ट्विटर पर यह दावा किया था कि उनका शू डिजाइनर अमीना मुअद्दी के साथ संबंध था. हालांकि, बाद में यूजर ने माफी मांग ली थी. ट्वीट केबाद यूजर ने 15 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में कहा, 'मैं औपचारिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं.' इसके बाद यूजर ने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा, 'मैं ट्विटर से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि मैं अपने प्लेटफॉर्म का बेहतर उपयोग कैसे शुरू कर सकता हूं. मैं फिर से उनसे इस गलती के लिए माफी मांगता हूं.