
ब्रितानी सेना ने कहा- काबुल हवाईअड्डे पर मची भगदड़ में सात अफगान नागरिकों की मौत
ABP News
ब्रिटेन के जवानों ने बताया कि काबुल हवाईअड्डे पर मची भगदड़ में सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है.
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक जमा हुए लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी ब्रिटेन की सेना ने दी है. ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.'' अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए हैं.More Related News