
ब्रितानी पीएम बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स से रचाई गुपचुप शादी
BBC
ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कैरी साइम्डंस ने फ़रवरी 2020 में बताया था कि उन्होंने सगाई कर ली है. उनके बेटे विल्फ़्रेड का जन्म पिछले साल अप्रैल में हुआ था.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुच शादी रचा ली है. ख़बरों के अनुसार दोनों ने वेस्टमिंस्टर के चर्च में शनिवार को शादी की. इस मौक़े पर उनके परिजन और क़रीबी दोस्त मौजूद रहे. हालाँकि ब्रितानी प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. शादी की ख़बरों के बाद बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं. जल्दी-जल्दी में हुई शादी में पहुंचे 30 मेहमानMore Related News