ब्रिटेन सरकार ने शुरू किया 'इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट्स', नीरज चोपड़ा और दिनेश कार्तिक समेत तमाम हस्तियां लेंगी हिस्सा
ABP News
ब्रिटेन सरकार ने यह स्पोर्ट्स वीक दोनों देशों के बीच खेल संबंध को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया है. यह वीक 21 फरवरी से आगामी 27 फरवरी तक सेलिब्रेट किया जाएगा.
भारत की स्वतंत्रता का 75वां साल चल रहा है. इस मौके पर ब्रिटेन सरकार ने दोनों देशों के बीच अतुल्य संबंधों का जश्न मनाने के लिए सोमवार को 'इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट' की शुरुआत की है. इसमें ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक समेत कई भारतीय और ब्रिटिश एथलीट हिस्सा लेंगे. यह वीक 21 से 27 फरवरी तक दोनों देशों के लोगों के लिए पैदा होने वाले अवसरों को उजागर करेगा और खेल के प्रति साझा प्यार को दिखाएगा.
'द वीक ऑफ स्पोर्ट्स' में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन होगा, जिसमें भारतीय और ब्रिटिश हस्तियां शामिल होंगी, जो अपनी यात्रा पर प्रकाश डालेंगी. इसमें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी, टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज और भारत के रग्बी कप्तान वाहबिज भरूचा शामिल होंगे. भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटेन और भारत में खेलों के प्रति लगाव है.