ब्रिटेन: रेप और हत्या करनेवाले पुलिस अधिकारी को मिली ये सज़ा
BBC
33 साल की सारा एवरार्ड का मार्च में अपहरण किया गया था.
लंदन के एक पुलिस अधिकारी को एक महिला के रेप और हत्या के आरोप में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
जज ने कहा कि वेन कूजेंस नाम के इस पुलिस अधिकारी ने अपने पद का ग़लत इस्तेमाल किया. 33 साल की सारा एवरार्ड का मार्च में दक्षिण लंदन की एक गली से अपहरण कर लिया गया था. जांच से ये भी पता चला कि दोषी ऑफ़िसर वेन कूज़ेंस और 5 दूसरे पुलिस अधिकारी एक वॉट्सएप ग्रुप में शामिल थे और महिला विरोधी चैट करते थे. उन पांच अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी जांच चल रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News