ब्रिटेन में राजशाही पर सवाल भी उठाते हैं लोग
BBC
ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में लोगों ने बताया कि वो राजशाही को पसंद करते हैं या नहीं.
प्रिंस फ़िलिप के निधन के बाद उन्हें दुनियाभर में श्रद्धांजलि दी गई और शाही परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति ज़ाहिर की गई. प्रिंस फ़िलिप का नौ अप्रैल 202 को 99 साल की उम्र में निधन हो गया था. ब्रिटेन में कई लोगों को इस शोकाकुल परिवार से सहानुभूति है लेकिन वहां ऐसे भी लोग हैं जो ब्रिटेन में राजशाही को पसंद नहीं करते. इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकतर लोगों ने कहा कि वो शाही परिवार की परंपरा और प्रतीकवाद को अब भी महत्व देते हैं और उन्हें इसके जाने से दुख होगा. लेकिन, ऐसे लोगों का भी अच्छा अनुपात था जिन्होंने बताया कि वो संवैधानिक सुधार देखना पसंद करेंगे जिसमें देश के प्रमुख का निर्वाचन किया जाए.More Related News