!["ब्रिटेन में बनी वैक्सीन को ही स्वीकार नहीं कर रही ब्रिटेन की सरकार": NDTV से बोले एम्स प्रमुख](https://c.ndtvimg.com/2021-07/hguosbv8_dr-randeep-guleria-ndtv_650x400_24_July_21.jpg)
"ब्रिटेन में बनी वैक्सीन को ही स्वीकार नहीं कर रही ब्रिटेन की सरकार": NDTV से बोले एम्स प्रमुख
NDTV India
डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Chief Randeep Guleria) ने भारत (India) से ब्रिटेन (Britain) जाने वालों के लिए ब्रिटेन की सरकार के नए क्वारंटाइन नियमों (Quarantine Rules) की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की सरकार अपने ही देश में आविष्कार की गई वैक्सीन को स्वीकार नहीं कर रही है.
एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Chief Randeep Guleria) ने भारत (India) से ब्रिटेन (Britain) जाने वालों के लिए ब्रिटेन की सरकार के नए क्वारंटाइन नियमों (Quarantine Rules) की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की सरकार अपने ही देश में आविष्कार की गई वैक्सीन को स्वीकार नहीं कर रही है. बता दें कि ब्रिटेन ने पूर्व में अमेरिका, इजरायल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के वैक्सीन की डोज ले चुके नागरिकों को 4 अक्टूबर से प्रवेश की अनुमति दी है. उन्हें क्वारंटाइन की जरूरत नहीं होगी, हालांकि अन्य देश के वैक्सीनेटेड नागरिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. जिसमें 10 दिन का होम आइसोलेशन भी शामिल है.