ब्रिटेन में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, तीसरी लहर आने की पूरी संभावना- विशेषज्ञ
ABP News
17 मई को ब्रिटिश सरकार ने पाबंदियों में ढिलाई देते हुए गैर जरूरी यात्रा की इजाजत दी. ग्रीन लिस्ट वाले 12 देशों की पहचान कर इंग्लैंड के लोगों को क्वारंटीन मुक्त यात्रा करने का रास्ता साफ किया गया.
ब्रिटिश सरकार के सलाहकार वैज्ञानिक ने सोमवार को सावधान किया है कि ब्रिटेन कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शुरुआती चरणों में हो सकता है. शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि गुप्ता ने कहा कि हालांकि नए मामले 'तुलनात्मक रूप से कम' हैं, लेकिन भारतीय वेरिएन्ट ने 'बेतहाशा वृद्धि' को बढ़ावा दिया है. उन्होंने ये चेतावनी देश में सामने आए कोरोना संक्रमण के अन्य 3,383 मामलों के बीच दी. कोरोना वायरस की तीसरी लहर में ब्रिटेन के होने का शकMore Related News