![ब्रिटेन में फैल रहा कोविड का B1.617.2 वैरिएंट, एक हफ्ते में दोगुने हुए मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/b3008beb31b08fd5669d8af4064dc18f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ब्रिटेन में फैल रहा कोविड का B1.617.2 वैरिएंट, एक हफ्ते में दोगुने हुए मामले
ABP News
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा कि उसके ताजा विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि वायरस के इस बेहद संक्रामक स्वरूप से पिछले सप्ताह 520 लोग संक्रमित हुए थे. यह संख्या इस सप्ताह बढ़कर 1313 हो गई.
नई दिल्ली: कोविड-19 के बी1.617.2 स्वरूप के मामलों की संख्या ब्रिटेन में एक हफ्ते के भीतर दोगुनी हो गई है. इसके मद्देनजर देश के जिन हिस्सों में वायरस का यह स्वरूप तेजी से फैलने लगा है, वहां जांच और टीकाकरण में तेजी लाई जा रही है. कोविड-19 के बी1.617.2 स्वरूप की सबसे पहले भारत में पहचान की गई थी. कोविड-19 वायरस का यह स्वरूप सबसे पहले महाराष्ट्र में मिला था. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा कि उसके ताजा विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि वायरस के इस बेहद संक्रामक स्वरूप से पिछले सप्ताह 520 लोग संक्रमित हुए थे. यह संख्या इस सप्ताह बढ़कर 1313 हो गई. ज्यादातर मामले उत्तर पश्चिम इंग्लैंड और लंदन में पाए गए हैं और संक्रमण की इस कड़ी को तेजी से तोड़ने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं.More Related News