![ब्रिटेन में पेट्रोल पंपों पर लंबी क़तारों की असल वजह](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9706/production/_120726683_p09x62tl.jpg)
ब्रिटेन में पेट्रोल पंपों पर लंबी क़तारों की असल वजह
BBC
बीते कुछ दिनों से आपने सोशल मीडिया पर ब्रिटेन में पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी क़तारों वाले वीडियो ज़रूर देखे होंगे.
बीते कुछ दिनों से आपने सोशल मीडिया पर ब्रिटेन में पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी क़तारों वाले वीडियो ज़रूर देखे होंगे या इस बारे में सुना होगा कि लोग बहुत तेज़ी से घबराहट में ईंधन की ख़रीद कर रहे हैं.
हालांकि सरकार और तेल कंपनियां कह चुकी हैं कि ब्रिटेन में ईंधन की कोई कमी नहीं है. फिर भी देश में ऐसे हालात क्यों और कैसे पैदा हो गए हैं?
कई पेट्रोल पंप तेल की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें अपने पंप को बंद करना पड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News