ब्रिटेन में तेल संकट: टैंकर ड्राइवरों की कमी के चलते पेट्रोल पंप पर लंबी लाइनें, सेना की मदद लेगी सरकार
ABP News
अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में इस समय करीब 1 लाख से अधिक ट्रक ड्राइवरों की कमी हो गई है. आपको बता दें कि ये वही ट्रक ड्राइवर है जो ब्रिटेन के तेल और फूड चेन सप्लाई की रीढ़ की हड्डी हैं.
ब्रिटेन में फूड चेन सप्लाई के बाद अब लोगों को तेल संकट का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर तेल के इंतजार में लंबी-लंबी लाइनें लगी है. हमेशा भागती दौड़ती रहने वाली ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के पहिए थम से गए है और इसकी वजह पेट्रोल पंप पर तेल की भारी कमी है. ब्रिटेन के तमाम बड़े शहरों में लोग रोज से घरों से तेल की तलाश में निकल रहे है और गाड़ी में बिना तेल भरवाए ही वापस आ रहे हैं.
ब्रिटेन में अचानक तेल की कमी की वजह क्या है ?ब्रिटेन में तेल की कमी के पीछे सबसे वजह ट्रक ड्राइवरों की कमी है. अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में इस समय करीब 1 लाख से अधिक ट्रक ड्राइवरों की कमी हो गई है. आपको बता दें कि ये वही ट्रक ड्राइवर है जो ब्रिटेन के तेल और फूड चेन सप्लाई की रीढ़ की हड्डी हैं. ट्रक ड्राइवर की कमी की वजह से एक ओर जहां तेल के टैंकर पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंच पा रहे है तो दूसरी ओर खाने का सामान भी फूड स्टोर से दूर होता जा रहा है.