ब्रिटेन में तेल की कमी नहीं, पर पेट्रोल पंपों पर क्यों लगी है लंबी क़तार
BBC
सोशल मीडिया पर ब्रिटेन में पेट्रोल पंपों पर लगी गाड़ियों की मीलों लंबी क़तारों के वीडियो देखे जा सकते हैं. इसे देखकर लगता है कि ब्रिटेन में तेल की कमी हो गई है. पर असल मामला क्या है.
बीते कुछ दिनों से आपने सोशल मीडिया पर ब्रिटेन में पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी क़तारों वाले वीडियो ज़रूर देखे होंगे या इस बारे में सुना होगा कि लोग बहुत तेज़ी से घबराहट में ईंधन की ख़रीद कर रहे हैं.
ऐसा तब हो रहा है जब सरकार और तेल कंपनियां कह चुकी हैं कि देश में तेल की कोई कमी नहीं है. फिर भी देश में ऐसे हालात क्यों और कैसे पैदा हो गए हैं?
पेट्रोल पंपों पर लग रही भीड़ के बीच एक पेट्रोप पंप के मालिक ने इसे 'क़त्लेआम' कहा है.
कई पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने के लिए गाड़ियों की मीलों लंबी क़तारें लग गई हैं जिसमें उनको घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है. कुछ ड्राइवर गाड़ी में सोकर इंतज़ार कर रहे हैं तो कुछ लाइन तोड़कर आगे निकलने की होड़ में रहते हैं.