ब्रिटेन में किसिंग फोटो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा, कोविड नियमों के उल्लंघन में फंसे
NDTV India
दरअसल, कुछ दिनों पहले ये खुलासा हुआ था कि हैनकॉक ने अपनी एक सहायक के साथ संबंधों के दौरान कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया था. ऐसे में सवाल उठा कि जब कोरोना के संक्रमण को काबू करने के अभियान के अगुवा स्वास्थ्य मंत्री ही पाबंदियों की धज्जियां उड़ा रहे हों तो भला जनता को इसका पालन करने की नसीहत कैसे दी जा सकती है.
ब्रिटेन में स्वास्थ्य मंत्री (UK Health Secretary Matt Hancock) की चुंबन लेते हुए फोटो (Kissing Photos) वायरल होने के बाद तूफान खड़ा हो गया. इसको लेकर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप झेल रहे स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने आखिरकार शनिवार को इस्तीफा दे दिया. हैनकॉक ने अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) को भेज दिया है. हालांकि हैनकॉक कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में माफी मांग चुके हैं, लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था.More Related News