![ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लेने वाले कई लोगों में खून के थक्के जमने की शिकायत, 7 की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-02/87uqpv2g_oxfordastrazeneca-covid19-vaccine-reuters_625x300_09_February_21.jpg)
ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लेने वाले कई लोगों में खून के थक्के जमने की शिकायत, 7 की मौत
NDTV India
यूरोपीय मेडिसिन्स एजेंसी (EMA), जिसने विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरह पहले ही एक्ट्राजेनेका वैक्सीन को सुरक्षित बता चुका है, उससे उम्मीद की जाती है कि वो इस मुद्दे पर 7 अप्रैल को ताजा सलाह देगी.
ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) की वैक्सीन को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. देश में एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca vaccine,) की वैक्सीन लेने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से बीमार है. ब्रिटेन के चिकित्सा नियामक ने शनिवार को कहा कि जिन 30 लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन देने के बाद रक्त का थक्का (blood clots) की शिकायत आई थी, उनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है.ऐसे ही कई मामलों के बाद कई यूरोपीय देशों ने इस वैक्सीन पर अस्थायी रोक लगाई थी.More Related News