![ब्रिटेन में एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की थालियों और छुरी-कांटा पर प्रतिबंध लगाने की योजना](https://c.ndtvimg.com/2021-11/5l5meht8_plastic-plate_625x300_20_November_21.jpg)
ब्रिटेन में एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की थालियों और छुरी-कांटा पर प्रतिबंध लगाने की योजना
NDTV India
देश में 12 सप्ताह तक सार्वजनिक परामर्श लेने के प्रस्तावों के तहत प्लास्टिक की थालियों और छुरी-कांटों का इस्तेमाल करने वाले व्यवसायों और उपभोक्ताओं को इसके बजाए अधिक स्थायी विकल्पों को अपनाने की आवश्यकता होगी.
ब्रिटेन में सार्वजनिक परामर्श के तहत एकल उपयोग वाली थालियों और छुरी-कांटों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामले के विभाग (डीईएफआरए) ने कहा कि प्लास्टिक की थाली, छुरी-कांटा, एक्सट्रूडेड पॉलीस्टायर्न कप और खाद्य तथा पेय कंटेनर सहित सभी परिहार्य प्लास्टिक कचरे को खत्म करने के लिए ब्रिटेन की सरकार चरणबद्ध तरीके से एक योजना लागू कर सकती है. देश में 12 सप्ताह तक सार्वजनिक परामर्श लेने के प्रस्तावों के तहत प्लास्टिक की थालियों और छुरी-कांटों का इस्तेमाल करने वाले व्यवसायों और उपभोक्ताओं को इसके बजाए अधिक स्थायी विकल्पों को अपनाने की आवश्यकता होगी.