
ब्रिटेन में अब भी 99 फीसदी से ज्यादा मामले डेल्टा वेरिएंट के, धीरे धीरे बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन के मरीज़
ABP News
Omicron Variant:स्कॉटलैंड में 16 और मामले सामने आने से नए वेरिएंट से जुड़े मामलों की संख्या 29 हो गई है. वेल्स में एक मामला सामने आया है.
Omicron Variant In Britain: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है. इसने भारत में भी दस्तक दे दी है. यहां इस वेरिएंट के चार मामले आ चुके हैं. इस वेरिएंट ने इंग्लैंड में भी खौफ पैदा कर दिया है. हालांकि वहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से अब भी 99 प्रतिशत से अधिक मामले ‘डेल्टा’ वेरिएंट से जुड़े हैं, जबकि ‘ओमीक्रोन’ के 75 और मामले सामने आने से इस स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 104 हो गई है.
स्कॉटलैंड में 16 और मामले सामने आने से नए वेरिएंट से जुड़े मामलों की संख्या 29 हो गई है. वेल्स में एक मामला सामने आया है. इस तरह ब्रिटेन में ओमिक्रोन वेरिएंट से जुड़े मामलों की कुल संख्या 134 है.