
ब्रिटेन में अगले सप्ताह से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगेगी
NDTV India
ब्रिटेन की सरकार एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिश को स्वीकार करेगी और पूरे इंग्लैंड में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अगले सप्ताह से बूस्टर टीके की खुराक देना शुरू करेगी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी. सर्दियों में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों के बारे में सरकार की रणनीति का खाका प्रस्तुत करते हुए जाविद ने हाउस ऑफ कॉमन्स (निचले सदन) में बताया कि इंग्लैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अब ज्वाइंट कमेटी ऑन वैक्सीनेशन एंड इम्युनाइजेशंस (जेसीवीआई) की सिफारिशों को जल्द से जल्द अमल में लाने की तैयारी कर रही है. वेल्स ने भी ब्रिटेन के अन्य विकसित क्षेत्रों - स्कॉटलैंड और नॉर्दर्न आयरलैंड के साथ जेसीवीआई के सुझाव को स्वीकार किया है.
ब्रिटेन की सरकार एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिश को स्वीकार करेगी और पूरे इंग्लैंड में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अगले सप्ताह से बूस्टर टीके की खुराक देना शुरू करेगी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी. सर्दियों में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों के बारे में सरकार की रणनीति का खाका प्रस्तुत करते हुए जाविद ने हाउस ऑफ कॉमन्स (निचले सदन) में बताया कि इंग्लैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अब ज्वाइंट कमेटी ऑन वैक्सीनेशन एंड इम्युनाइजेशंस (जेसीवीआई) की सिफारिशों को जल्द से जल्द अमल में लाने की तैयारी कर रही है. वेल्स ने भी ब्रिटेन के अन्य विकसित क्षेत्रों - स्कॉटलैंड और नॉर्दर्न आयरलैंड के साथ जेसीवीआई के सुझाव को स्वीकार किया है.