ब्रिटेन: पांच महीने की बच्ची 'बदलने लगी है पत्थर में', दुर्लभ बीमारी का नहीं है कोई इलाज
ABP News
ब्रिटेन में 5 महीने की मासूम बेहद दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से पीड़ित है. बीमारी की तुलना 'शरीर के पत्थर में बदलने' से की जाती है. उसके माता-पिता इसके बारे में जागरुक कर रहे हैं और चंदा जुटा रहे हैं..
ब्रिटेन में एक पांच महीने की बच्ची बेहद दुर्लभ जेनेटिक स्थिति के कारण 'पत्थर में बदलने लगी' है. बेबी लेक्सी रॉबिन्स में लाइलाज बीमारी की पहचान हुई है जो 20 लाख लोगों में से मात्र एक को प्रभावित करती है. बच्ची के माता-पिता दूसरे परिवारों को संभावित संकेतों की तलाश के लिए चेतावनी दे रहे हैं. 31 जनवरी को जन्मी लेक्सी किसी अन्य स्वस्थ बच्ची की तरह थी लेकिन अब जिंदगी को सीमित करनेवाली बीमारी Fibrodysplasia Ossificans Progressiva की चपेट में आ गई है. उसके माता-पिता एलेक्स और डेव ग्रेट ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक दिन उन्होंने देखा कि बच्ची के हाथ के अंगूठे में कोई हलचल नहीं हो रही है और बड़े पैर की उंगलियां बिल्कुल असामान्य लग रही थीं. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति का पता लगाकर बीमारी की पुष्टि कर दी. क्या है दुर्लभ जेनेटिक बीमारी?दरअसल, इस स्थिति में मसल्स और कनेक्टिव टिश्यू हड्डी की जगह ले लेते हैं. बीमारी ढांचे के बाहर हड्डी का निर्माण पैदा कर सकती है, जिससे चलता-फिरना दुश्वार हो जाता है. स्थिति की तुलना अक्सर शरीर को पत्थर में बदलने से की जाती है. बीमारी से ग्रसित लोग 20 साल की उम्र तक बिस्तर पर पड़े रहे सकते हैं और उनकी जिंदगी की संभावना करीब 40 साल होती है.More Related News