ब्रिटेन ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा- लंदन की वित्तीय प्रणाली से बाहर रहेंगे रूसी बैंक
ABP News
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने यह भी कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन कभी भी अपने हाथों से यूक्रेन का खून साफ नहीं कर पाएंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson ) ने गुरुवार को रूस (Russia) पर नए आर्थिक प्रतिबंधों (Economic Sanctions) की घोषणा की है. उन्होंने संसद में यूक्रेन (Ukraine) पर एक बयान में कहा कि आगे के प्रतिबंधों के तहत रूसी बैंकों को लंदन की वित्तीय प्रणाली से बाहर रखा जाएगा. ब्रिटेन ने इससे पहले ही पांच रूसी बैंकों और पुतिन के तीन सहयोगियों के खिलाफ प्रतिबंध की घोषणा की थी.
पीएम जॉनसन ने यह भी कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन कभी भी अपने हाथों से यूक्रेन का खून साफ नहीं कर पाएंगे. इससे पहले गुरुवार को ही ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन पर रूसी हमले को यूरोपीय महाद्वीप के लिए एक ‘‘तबाही’’ करार दिया था. जॉनसन ने ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में एक आपातकालीन कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम ए (सीओबीआरए) की बैठक के बाद ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘‘यह हमारे महाद्वीप के लिए एक आपदा है.