![ब्रिटेन ने भारतीयों के प्रवेश प्रतिबंधों में दी ढील, 10 दिन के क्वारंटीन में अब नहीं रहना होगा](https://c.ndtvimg.com/2021-07/0fkpk4d_coronavirus-travel-generic_625x300_29_July_21.jpg)
ब्रिटेन ने भारतीयों के प्रवेश प्रतिबंधों में दी ढील, 10 दिन के क्वारंटीन में अब नहीं रहना होगा
NDTV India
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ट्रैफिक लाइट सिस्टम के तहत एम्बर लिस्ट वाले देशों से लौटने का मतलब है घर में ही 10 दिन का क्वारंटीन. ब्रिटिश परिवहन विभाग द्वारा घोषित बदलाव रविवार (8 अगस्त) को स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से लागू होगा.
ब्रिटेन (United Kingdom) जाने वाले पूर्णत: टीकाकृत भारतीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से 10-दिनों तक होटल क्वारंटीन में नहीं रखा जाएगा. ब्रिटेन ने भारत को "लाल" से "एम्बर" लिस्ट में स्थानांतरित कर दिया है. सूचियों में बदलाव का सीधा असर उन हजारों भारतीय परिवारों पर पड़ेगा, जो ब्रिटेन की यात्रा करना चाहते हैं.More Related News