
ब्रिटेन ने चीनी राजदूत पर लगाई पाबंदी, चीन ने बताया 'अपमानजनक और कायराना' फ़ैसला
BBC
चीन ने मार्च में सात ब्रिटिश सांसदों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे और उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली थी. इसके बाद ब्रिटेन ने चीनी राजदूत के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगा दी है.
चीन ने ब्रिटेन में अपने राजदूत ज़ेग ज़ेगुआंग को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोकने के मामले में अपत्ति जताई है.
चीनी सरकार के अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्री मे कहा है कि उन्होंने ब्रिटेन से ये "ग़लत फ़ैसला तुरंत वापस लेने और कुछ सांसदों की भाषा और कार्यों को लेकर संयम बरतने के लिए कहा है."
ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि ये एक 'अपमानजनक और कायराना' फ़ैसला है जिससे दोनों देशों के हितों को नुक़सान पहुंचेगा.
चीन ने मार्च में सात ब्रिटिश सांसदों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे और उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली थी. चीन का कहना था कि ये सांसद वीगर मुसलमानों के साथ बर्ताव को लेकर 'झूठ और दुष्प्रचार' फैला रहे थे.
इसी कारण से बुधवार को ब्रिटेन में चीनी राजदूत को ब्रिटिश संसद में एक कार्यक्रम में बोलने से रोक दिया गया. इस कार्यक्रम की मेजबानी में ब्रिटेन के कई दलों के सासंद शामिल थे.