ब्रिटेन ने कोविशील्ड के दोनों डोज के गैप को कम किया, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए नियम
ABP News
ब्रिटेन ने कोविशील्ड की दोनों डोज देने के बीच के समय को कम किया है. अब दोनों डोज के बीच का गैप 8 हफ्ते का किया गया है. हालांकि यह नियम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ही लागू किया गया है. ब्रिटेन ने संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच दूसरी डोज जल्दी देने का निर्णय लिया है.
लंदन: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ब्रिटेन तेजी से टीकाकरण कर रहा है. ब्रिटेन ने अब कोविशील्ड की दोनों डोज देने के बीच के समय को कम किया है. अब दोनों डोज के बीच का गैप 8 हफ्ते का किया गया है. हालांकि यह नियम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ही लागू किया गया है. इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी 8 हफ्ते में ही दोनों डोज लगाई जाएंगी. ब्रिटेन में पहले इनके लिए दोनों डोज के बीच के समय 12 हफ्ते का था. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और बीमारी के वायरस से बचाने लिए वैक्सीन की दूसरी डोज जल्दी दी जाएगी. जॉनसन ने यह भी कहा कि भारत में डोमिनेट कोरोना वायरस वेरिएंट के केस ब्रिटेन में बढ़ने से रीओपनिंग प्लान डिस्टर्ब हो सकता है. इंग्लैंड अपनी योजना के अनुसार सोमवार को रीओपनिंग के लिए अगला कदम उठाएगा लेकिन वर्तमान में बढ़ते मामलों से 21 जून के लिए तय लास्ट स्टेज को लेकर डाउट हो सकता है. जॉनसन ने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि हमें अपने रोडमैप में देरी करने की जरूरत है. "More Related News