![ब्रिटेन के प्लाईमाउथ शहर में गोलीबारी में छह लोगों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-08/hgdum5io_plymouth-shooting_625x300_13_August_21.jpg)
ब्रिटेन के प्लाईमाउथ शहर में गोलीबारी में छह लोगों की मौत
NDTV India
पुलिस ने इसे “संकटमय घटना” घोषित किया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड की पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्लाईमाउथ शहर में हुई “गोलीबारी की गंभीर घटना” में संदिग्ध हमलावर समेत छह लोगों की मौत हुई है. डेवोन और कॉर्नवॉल पुलिस ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि शहर के कीहेम इलाके में दो महिलाएं और दो पुरुष मृत मिले और एक अन्य घायल महिला की अस्पताल में मृत्यु हो गयी. माना जा रहा है कि गोलीबारी की घटना में इन सभी को गोली लगी. समझा जाता है कि संदिग्ध हमलावर ने गोलीबारी के दौरान खुद को भी गोली मार ली. स्थानीय तौर पर उसे जेक डेविसन के नाम से जाना जाता था.More Related News