
ब्रिटेन के प्रिंस एंड्र्यू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने क्या बताया है
BBC
ब्रिटेन की महारानी एलिज़बेथ द्वितीय के बेटे प्रिंस एंड्र्यू यौन हमले के आरोपों की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. वर्जीनिया ज्यूफ्रै कौन हैं और उन्होंने प्रिंस पर क्या आरोप लगाए हैं?
ब्रिटेन की महारानी एलिज़बेथ द्वितीय के बेटे प्रिंस एंड्र्यू यौन हमले के आरोपों की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके ख़िलाफ़ अब उन आरोपों को लेकर अमेरिका में मुक़दमा चल सकता है जिन्हें वो लगातार ग़लत बताते रहे हैं.
प्रिंस एंड्र्यू पर यौन शोषण का आरोप अमेरिका की वर्जीनिया रॉबर्ट्स ज्यूफ्रै ने लगाया है. उन्होंने पिछले दिनों एक अमेरिकी अदालत में कहा कि जब वह 17 साल की थीं तो प्रिंस ने उनका यौन शोषण किया था. इसके बाद एक अमेरिकी अदालत ने प्रिंस के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाज़त दे दी है.
जज की ओर से मुकदमा चलाने की मंज़ूरी मिलने के साथ ही इस हाई प्रोफाइल अदालती लड़ाई की चर्चा तेज हो गई है और वर्जीनिया ज्यूफ्रै एक बार फिर पूरी दुनिया की मीडिया की निगाहों में आ गई हैं. इस बात का ज़िक्र हो रहा है आखिर वह कौन हैं और उनके आरोप क्या हैं?
लोगों की दिलचस्पी अब यह जानने में भी है कि प्रिंस एंड्र्यू अपने खिलाफ मुकदमे का सामना करने के लिए क्या करने जा रहे हैं?