
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson की पत्नी ने दिया एक बच्ची को जन्म
ABP News
UK's Prime Minister Wife: दंपति के प्रवक्ता ने बताया कि कैरी ने बृहस्पतिवार तड़के लंदन के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया
UK Prime Minister: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी पत्नी कैरी ने बृहस्पतिवार को एक बच्चे को जन्म दिया है. उनके प्रवक्ता ने मीडिया के साथ सूचना साझा करते हुए कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने लंदन हॉस्पिटल में आज सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों पर्याप्त रुप से स्वस्थ हैं. उनके प्रवक्ता ने आगे कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय स्वास्थय सेवा की योग्य टीम को उनकी देखभाल और सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है.
ब्रितानी प्रधानमंत्री की तरफ से यह घोषणा उस समय आई है जब वह देश में ओमिक्रोन वैरिएंट को रोकने के लिए अपने देश में लागू किए गए कोविड-19 प्रतिबंधो के कारण राष्ट्रव्यापी आलोचना का सामना कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रधानमंत्री के स्टॉफ के ऊपर कोविड प्रतिबंधो के बीच पार्टी करने के आरोप लगे हैं जिस पर उनकी मीडिया सलाहकार ने इस्तीफा देते हुए ब्रिटेन की जनता से माफी मांगी थी.