
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी ही सरकार के तौर-तरीकों की जांच कराने की घोषणा की, जानें क्या है मामला?
ABP News
बोरिस जॉनसन ने कहा, 'मैं आज इस बात की पुष्टि करता हूं कि सरकार 2005 के अन्वेषण अधिनियम के अनुसार कानून के आधार पर स्वतंत्र सार्वजनिक जांच कराएगी.'
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 महामारी से निपटने के उनकी सरकार के तौर-तरीकों की 'संपूर्ण तथा स्वतंत्र' सार्वजनिक जांच कराने की बुधवार को घोषणा की. यह जांच 2022 के शुरुआती छह महीनों में कभी भी शुरू होगी. हाउस ऑफ कॉमंस में प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछे जाने के साप्ताहिक सत्र के दौरान जॉनसन ने संसद सदस्यों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले साल संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों की जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि विपक्ष ने इस तरह की जांच की मांग की थी.More Related News