
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अहमदाबाद, बुलडोजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन
ABP News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( Boris Johnson) आज अपने भारत दौरे की शुरुआत बुलडोजर के प्लांट के उद्घाटन से करने वाले हैं. वो वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज से दो दिवसीय भारत दौरा शुरू हो रहा है. वह गुजरात से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. ऐसे समय में जबकि भारतीय राजनीति में बुलडोजर का शोर सुनाई दे रहा है, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अपने भारत दौरे की शुरुआत भी बुलडोजर के प्लांट के उद्घाटन से करने वाले हैं. बोरिस जॉनसन गुजरात के वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे. ये यूनिट बुलडोज़र समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाने वाली कंपनी जेसीबी का है. आम तौर पर निर्माण क्षेत्र में काम आने वाली इस मशीन के बारे में हो रही चर्चा किसी बड़े कंस्ट्रक्शन परियोजना को लेकर नहीं बल्कि राजनीतिक कार्य में इसके इस्तेमाल पर अधिक हो रही है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा
गुजरात में चुनावी साल में ये बड़ी सौगात होगी. ब्रिटिश पीएम के हाथों उत्पादन इकाई के उदघाटन के मायने भी हैं. ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का भारत में ये छठा प्लांट है. इस प्लाट को बनाने में करीब 650 करोड़ रुपये की लागत आई है. भारत में बीते 40 सालों से अधिक वक़्त से मौजूद ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी अपनी छठी उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेगी. करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से इस प्लांट को गुजरात के हलोल में स्थापित किया गया है. गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंच रहे बोरिस जॉनसन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हलोल में जेसीबी प्लांट का दौरा करेंगे. कंपनी के अनुसार भारत में बीते तीन सालों के दौरान बुलडोज़र समेत उसके उपकरणों की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है.