ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा, रक्षा मामलों को लेकर क्या है एजेंडा
BBC
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. साथ ही वे भारत पर इस बात का दबाव डाल रहे हैं कि वह रूसी हथियारों पर अपनी निर्भरता कम करें.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लंबे इंतजार के बाद भारत आ रहे हैं. इस सप्ताह यहां आ रहे जॉनसन भारत से रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर बात करेंगे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात शुक्रवार को नई दिल्ली में होगी.
इस दौरान उनकी बातचीत देनों देशों के बीच रक्षा संबंधों और आपसी कारोबार और ज्यादा बढ़ाने पर होगी.
पीएम बनने के बाद जॉनसन का यह पहला अहम भारत दौरा होगा. उन्हें पहले ही यहां आना था लेकिन कोविड की वजह से उनकी यात्रा टल गई थी.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. साथ ही वे भारत पर इस बात का दबाव डाल रहे हैं कि वह रूसी हथियारों पर अपनी निर्भरता कम करें. ब्रिटेन भी यही चाहता है.