ब्रिटेन के अधिकतर हिस्सों में अगले सोमवार से लॉकडाउन की पाबंदियां हटाई जाएंगी
NDTV India
सोमवार को, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि इंग्लैंड अगले सोमवार से अपने लॉकडाउन रोडमैप के अंतिम चरण में चला जाएगा, लेकिन लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया क्योंकि महामारी खत्म नहीं हुई है.
ब्रिटेन के अधिकतर हिस्सों में अगले सोमवार से लॉकडाउन की पाबंदियां हटा ली जाएंगी और देश के विकसित क्षेत्रों में मास्क लगाने के लिए अलग तरीका अपनाया जाएगा. इंग्लैंड में अब फेस मास्क को अनिवार्य नहीं किया जाएगा. स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने मंगलवार को स्कॉटिश संसद को बताया कि जब यह क्षेत्र लॉकडाउन प्रतिबंधों के तथाकथित "शून्य स्तर" पर चला जाएगा, तो "निरंतर सावधानी" के लिए फेस मास्क "अनिवार्य" रहेगा. वेल्स ने पहले ही इनडोर कार्यक्रम के लिए अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाने की योजना की घोषणा की थी और उत्तरी आयरलैंड अगले महीने ही इस मामले पर अपनी स्थिति की समीक्षा करने वाला है.More Related News