![ब्रिटेन 'कुछ ही घंटे में' खत्म कर देगा अफगानिस्तान से निकासी प्रक्रिया : रक्षामंत्री](https://c.ndtvimg.com/2021-08/bu03a2j_kabul-blast-death-afp_625x300_27_August_21.jpg)
ब्रिटेन 'कुछ ही घंटे में' खत्म कर देगा अफगानिस्तान से निकासी प्रक्रिया : रक्षामंत्री
NDTV India
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट धमाकों में 85 लोग मारे गए हैं, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर दो बम धमाके के बाद समाचार एजेंसी एएफपी ने तीसरे धमाके की जानकारी दी.
काबुल एयरपोर्ट पर हुए तीन आत्मघाती धमाकों के बाद ब्रिटेन की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि वह कुछ ही घंटे में अफगानिस्तान से निकासी प्रक्रिया को खत्म कर देगा. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट धमाकों में 85 लोग मारे गए हैं, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर दो बम धमाके के बाद समाचार एजेंसी एएफपी ने तीसरे धमाके की जानकारी दी. कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि काबुल में और भी धमाके हो सकते हैं. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपने दावे में इस धमाके की जिम्मेदारी ली है.More Related News