ब्रिटेन की सेना सोमवार से पहुंचाना शुरू करेगी पेट्रोल, ड्राइवरों की है जबरदस्त कमी
NDTV India
सरकार ने कहा है कि संकट के पीछे ईंधन पहुंचाने के लिए टैंकर चालकों की कमी और अभूतपूर्व मांग है. पूरे सप्ताह ईंधन की मांग स्थिर रही है और स्टेशन धीरे-धीरे फिर से स्टॉक कर रहे हैं.
ब्रिटेन (Britain) की सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि ब्रिटेन की सेना ट्रक ड्राइवरों (Truck Drivers) की कमी की आशंका के बाद जारी संकट को कम करने में मदद पहुंचाने के लिए सोमवार से फ्यूल स्टेशंस (Fuel Stations) पर पेट्रोल पहुंचाना शुरू करेगी. सरकार ने कहा, "सोमवार से अस्थायी सहायता प्रदान करने के लिए करीब 200 सैन्य टैंकर कर्मियों को तैनात किया जाएगा, इनमें से 100 ड्राइवर है. जिससे की पेट्रोल स्टेशनों पर दबाव कम करने और भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से व्यापक कदम उठाए जा सकें ."
More Related News