ब्रिटिश सांसद को भारतीय स्कॉलर की दो टूक, कहा- भारत में शांति से रह रहे हैं मुसलमान, आंतरिक मसलों पर ना बोलें
ABP News
Muslims in India: भारतीय स्कॉलर शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि भारत में मुस्लिम शांति से रह रहे हैं और भारत के किसी आंतरिक मुद्दे में बाहरी देश का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Indian Scholar Confront UK MP: ब्रिटिश की लेबर पार्टी से सांसद नाज शाह की भारत में ह्यूमन राइट्स पर टिप्पणियों को भारतीय स्कॉलर शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम शांति से रह रहे हैं और भारत के किसी आंतरिक मुद्दे में बाहरी देश का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ब्रिटिश सांसद की टिप्पणियों पर हमला बोलते हुए इस्लामिक रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर रजवी ने कहा कि यूके की सांसद का बयान गैर जिम्मेदाराना है.
मुस्लिम अल्पसंख्यकों के प्रति निष्पक्ष होने के लिए भारत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सभी मुस्लिम शांति और भाईचारे से रहते हैं. हमें देश में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव सहना नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, 'हम नमाज, अजान और जलसा निकालते हैं वो भी पूरी स्वतंत्रता के साथ. किसी को कोई परेशानी नहीं होती है. जहां तक कश्मीर की बात है, यह भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा.'