
ब्रिटिश संसद में कनाडाई बायोलॉजिस्ट का दावा- वुहान लैब लीक ही कोविड-19 के जन्म की बड़ी वजह
ABP News
Leak from Wuhan lab: चान ने कहा कि इस प्वाइंट पर महामारी की नेचुरल उत्पत्ति की तुलना में लैब से उत्पत्ति होने की संभावना ज्यादा है.
Leak from Wuhan lab: एक कैनेडियन मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजिस्ट ने बुधवार को ब्रिटिश पार्लियामेंट के साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी में संसद के क्रॉस-पार्टी सदस्यों (सांसदों) को बताया कि चीन के वुहान क्षेत्र में स्थित एक लैबोरेट्री से हो रहा लीकेज COVID-19 वैश्विक महामारी के उत्पत्ति की वजह हो सकती है.
दरअसल जीन थेरेपी, सेल इंजीनियरिंग के स्पेशलिस्ट और 'वायरल: द सर्च फॉर द ओरिजिन ऑफ कोविड -19' के को-ऑथर डॉ अलीना चान ने पार्लियामेंट पैनल से कहा कि कोरोना वायरस की ‘फ्यूरिन क्लीवेज साइट’ नामक असामान्य विशेषता के कारण महामारी हुई थी, जिसे वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से जोड़ा गया है.
More Related News