
ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में बोले जयशंकर- हमने काफी दूरी तय की, चीन ने कहा- कोरोना के खिलाफ हम भारत के साथ
ABP News
इस मौके पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बैठक में कहा- कोविड-19 की दूसरी लहर के गंभीर असर के चलते भारत के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं. इस मुश्किल घड़ी में चीन एकजुटता के साथ भारत और सभी ब्रिक्स देशों के साथ खड़ा है.
ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रहे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर इसकी अध्यक्षता की है. उन्होंने कहा- “2006 में न्यूयॉर्क में पहली बार हुई विदेश मंत्रियों की बैठक से हम काफी आगे निकल आए हैं. हमारे समूह का मार्गदर्शन करने वाले सिद्धांत वर्षों से लगातार बने हुए हैं.” जयशंकर ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर आधारित निष्पक्ष, न्यायसंगत, समावेशी और प्रतिनिधि बहुध्रुवीय अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली के लिए प्रयास करते हैं, जो सभी राज्यों की संप्रभु समानता को मान्यता देता है और उनकी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है.More Related News