![ब्राजील की ये जुड़वां बहनें आईं चर्चा में, दुनिया में पहली बार एक साथ Twins ने कराई जेंडर कन्फर्मेशन सर्जरी](https://c.ndtvimg.com/2021-02/vfl618e8_brazil-twinsmaylasofiagender-confirmation-surgeryafp-_625x300_24_February_21.jpg)
ब्राजील की ये जुड़वां बहनें आईं चर्चा में, दुनिया में पहली बार एक साथ Twins ने कराई जेंडर कन्फर्मेशन सर्जरी
NDTV India
दक्षिण पूर्वी ब्राजील की19 साल की मायला और सोफिया जन्म से ही सबकुछ एक साथ करती रही हैं, लेकिन अब उन्होंने जेंडर कन्फर्मेशन जैसा बड़ा कदम भी एक साथ उठाया है. डॉक्टरों ने बताया है कि यह दुनिया का यह ऐसा पहला मामला है जब जुड़वां भाई-बहनों ने एक साथ यह सर्जरी कराई हो.
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील की जुड़वां बहने मायला और सोफिया एक साथ जेंडर कन्फर्मेशन सर्जरी कराने वाली दुनिया की पहली जुड़वां बन गई हैं. दक्षिण पूर्वी ब्राजील के शहर ब्लूमेनोऊ में रहने वाली 19 साल की दोनों बहनें जन्म से ही सबकुछ एक साथ करती रही हैं, लेकिन अब उन्होंने जेंडर कन्फर्मेशन जैसा बड़ा कदम भी एक साथ उठाया है. दोनों का कहना है कि वो बचपन से ही खुद को 'लड़का महसूस नहीं करती थीं'. दोनों ने इस सर्जरी के लिए सपने देखे थे, जो अब पूरा हो चुका है. डॉक्टरों ने बताया है कि यह दुनिया का यह ऐसा पहला मामला है जब जुड़वां भाई-बहनों ने एक साथ यह सर्जरी कराई हो.More Related News