ब्राज़ील सरकार के साथ कोवैक्सीन का सौदा खटाई में क्यों पड़ा ?
BBC
ब्राज़ील सरकार ने भारत बायोटेक के साथ कोवैक्सीन को लेकर एक करार किया था. लेकिन हाल में ख़बर आई कि ब्राज़ील सरकार ने फिलहाल सौदे को निलंबित कर दिया है.
इस साल जनवरी में ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने हनुमान की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए 20 लाख कोरोना वैक्सीन डोज़ ब्राज़ील भेजने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया था. इस तस्वीर में हनुमान कोविड-19 वैक्सीन को उसी तरह भारत से ब्राज़ील लेकर जा रहे थे जैसे वो रामायण में लक्ष्मण के प्राण बचने के लिए संजीवनी बूटी का पूरा पहाड़ ही उठा लाए थे. ब्राज़ील ने जिन देशों के साथ कोरोना वैक्सीन आयात के लिए करार किए थे उनमें भारत अहम था. कहा जाए तो भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद सबसे पहले ब्राज़ील को ही भारत से वैक्सीन मिली थी. ब्राज़ील सरकार ने एक समझौते के तहत 'स्पेशल दर' पर भारत से 20 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज़ खरीदी थी.More Related News