![ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो को दस दिन से हिचकियाँ, अस्पताल में भर्ती](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/149ED/production/_119416448_ed67c70d-9765-425f-bb31-f44a36cfd3bb.jpg)
ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो को दस दिन से हिचकियाँ, अस्पताल में भर्ती
BBC
बताया गया है कि आँतों में कुछ रुकावट की जाँच कराने के लिए बोलसोनारो को साओ पालो के एक अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है.
ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो को दस दिन तक लगातार हिचकियाँ बंद ना होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हो सकता है कि इसके लिए उन्हें एक आकस्मिक सर्जरी करवानी पड़े. ब्राज़ील के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी है. बताया गया है कि उन्हें आँतों में कुछ रुकावट की जाँच कराने के लिए साओ पालो के एक अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है. बोलसोनारो ने भी इस बारे में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि "वो ठीक होकर जल्द लौटेंगे." 66 वर्षीय बोलसोनारो के स्वास्थ्य को लेकर साल 2018 से ही चिंता रही है, क्योंकि साल 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान एक हमलावर ने बोलसोनारो को चाकू मार दिया था, जिसकी वजह से उनकी आँतों में गंभीर चोट आई थी. उस घटना में बोलसोनारो का 40 प्रतिशत ख़ून बह गया था और तब से अब तक वे इसके लिए कई सर्जरी करा चुके हैं.More Related News