
ब्रम्ह मुहुर्त में आए ये 10 Dreams देते हैं Money लाभ का संकेत, Sapna Shastra में बताया गया है बेहद शुभ
Zee News
सुबह के सपने सच होते हैं, यह बात हमेशा से सुनते आ रहे हैं. यह बात स्वप्न शास्त्र में लिखी है कि ब्रम्ह मुहुर्त में देखे गए कुछ सपने बहुत जल्दी ढेर सारा धन दिलाते हैं.
नई दिल्ली: सपनों (Dreams) का संबंध अवचेतन मन में चल रहे विचारों के अलावा भविष्य में होने वाली घटनाओं (Incidents) से भी होता है. सपने में दिखी चीजें आने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं. इस बारे में पूरा का पूरा स्वप्न शास्त्र लिखा गया है, जो नींद में देखे गए सपनों का मतलब बताता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच के समय में देखा गया सपना अक्सर सच होता है क्योंकि इस समय में दैवीय शक्तियों का बड़ा असर रहता है. आज जानते हैं कि वे कौन से सपने हैं, जो व्यक्ति को अपार धन-संपदा का मालिक बनाते हैं. 1. सपने में व्यक्ति यदि खुद को अनाज के ढेर पर चढ़ता हुआ देखे और उसी समय उसकी नींद खुल जाए तो निश्चित रूप से धन लाभ होता है. 2. सपने में कोई छोटा बच्चा मस्ती करता हुआ दिखाई देना, धन प्राप्ति का इशारा है. 3. सपने में कलश यानी कि पानी से भरा घड़ा या कोई अन्य बड़ा पात्र देखने से निश्चित तौर पर धन लाभ होता है. उस पर मिट्टी के घड़ा या पात्र देखना सर्वश्रेष्ठ होता है. ऐसे व्यक्ति को जल्द ही अपार धन मिलने के साथ-साथ भूमि लाभ होता है. 4. सपने में खुद को या फिर दूसरों को स्नान करते हुए देखना भी शुभ होता है. ऐसा सपना यदि आपके द्वारा यात्रा करने के समय के आसपास आए तो यह यात्रा से धन लाभ कराने का संकेत देता है.More Related News