
बौरों की बहार से मुस्कुराई आमों की मलिका 'नूरजहां', 1 फल की कीमत हजार में और वजन किलो में
NDTV India
2019 में नूरजहां के फलों का वजन औसतन 2.75 किलोग्राम के आस-पास रहा था. तब शौकीनों ने इसके केवल एक फल के बदले 1,200 रुपये तक की ऊंची कीमत चुकाई थी. बहरहाल, मंसूरी की यह बात चौंकाने वाली है कि किसी जमाने में नूरजहां के फलों का औसत वजन 3.5 से 3.75 किलोग्राम के बीच होता था.
अपने भारी-भरकम फलों के चलते "आमों की मलिका" के रूप में मशहूर "नूरजहां" के पेड़ों पर आबो-हवा के उतार-चढ़ाव के चलते पिछले साल बौर (आम के फूल) नहीं आए थे, लेकिन आम की इस दुर्लभ किस्म के मुरीदों के लिए खुशखबरी है कि मौजूदा मौसम में इसके पेड़ों पर बौरों की बहार है और इसकी अच्छी फसल की उम्मीद की जा रही है.More Related News