
बौनों का ये परिवार दिल छू लेगा
BBC
57 साल के राम राज चौहान परिवार के उन नौ सदस्यों में से एक हैं जो बौने हैं.
57 साल के राम राज चौहान परिवार के उन नौ सदस्यों में से एक हैं जो बौने हैं. वे इसे अनुवांशिक कहते हैं लेकिन मानते हैं कि ये भगवान की इच्छा है और वो खुशी-खुशी ये स्वीकार करते हैं. बौनापन का मतलब है शरीर का विकास कम होना या अंगों का छोटे रह जाना. बौनापन आमतौर पर जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से होता है जिससे शरीर के विकास पर असर पड़ता है. राम राज कहते हैं कि इसकी शुरुआत उनके दादा से हुई. शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में उन्हें लोगों के मनोरंजन के लिए आमंत्रित किया जाता है. इस तरह वो रोज़ी-रोटी कमाते हैं. लेकिन कोरोना महामारी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वे अपने गुज़र के लिए सरकारी पेंशन पर आश्रित हैं. वीडियो: सुरेखा अबूरी और नवीन कुमार, बीबीसीMore Related News