
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए ऐसे करें तैयारी, यहां है खास टिप्स
ABP News
यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को इस वक्त नए टॉपिक पढ़ने की बजाय पुराने टॉपिक को रिवाइज करने की जरूरत है.
यूपीएमएसपी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2021-22 के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन गुरुवार 24 मार्च, 2022 से होना है. यूपी विधानसभा चुनाव के कारण राज्य में परीक्षा देर से आयोजित की जा रही है. बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के होने में समय नहीं बचा है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से आयोजित होनी है.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र के पास कुछ ही दिन बचे हैं. इसलिए उन्हें अब जी-जान से पूरी मेहनत करनी होगी. इस लेख में आप जान सकते है कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग विषयों की तैयारी छात्र कैसे कर सकते है. यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को इस वक्त नए टॉपिक पढ़ने की बजाय पुराने टॉपिक को रिवाइज करने चाहिए. रिवीजन करने के लिए अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में से नोट्स तैयार कर सकते है क्योंकि इस समय पूरी किताब को पढ़ने का वक्त अभ्यर्थियों के पास नहीं होता. ऐसे में इन नोट्स की मदद से वे तैयारी कर सकते है.