बोर्ड परीक्षा, नया पैटर्न, माता-पिता की उम्मीदें और टेंशन- कैसे करें बच्चे परीक्षा की तैयारी
BBC
10वीं औ र 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तारीख़ों की घोषणा हो चुकी है. ये परीक्षाएं दो चरणों में होंगी. बच्चे अपनी तैयारी किस तरह करें बता रहे हैं एक्सपर्ट.
"मेरी दसवीं की बोर्ड परीक्षा है, इस बार नया पैटर्न भी है. माता-पिता बोलते हैं जितना तुम्हें पढ़ना चाहिए उतना तुम पढ़ नहीं रही हो. सिलेबस कम भी हुआ है पर लगता है बहुत पढ़ना है और एमसीक्यू और रिज़निंग के सवाल होंगे तो कठिन लग रहा है."
ये कहना है ईवा रोहिल्ला का जो दिल्ली में केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती हैं. वो दसवीं कक्षा में हैं.
दरअसल इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किए हैं. जिसमें ये तय किया गया है कि दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षाएं दो चरणों में होंगी और इसी के आधार पर पाठ्यक्रम को बांट दिया गया.
पहले चरण में बच्चों से मल्टीपल चॉइस या बहुविकल्पीय सवाल (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे और दूसरे चरण में लिखित परीक्षा जैसे पहले होती थी उसी पैटर्न पर जारी रहेगी. पहले चरण के लिए नवंबर और दिसंबर में परीक्षाएं हो रही हैं.
बोर्ड परीक्षा और नए पैटर्न को लेकर घबराहट ईवा की आवाज़ में महसूस हो जाती है.