बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो यहां देखें आसान टिप्स, मिलेगा बेहतर परिणाम
ABP News
आप बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो यहां देखें कैसे कर सकते हैं अच्छी तैयारी ताकि आपको मिले बेहतर परिणाम.
अगर आप बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो किसी भी विषय (Subject) को रटे नहीं, बल्कि उसे समझें. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का और सोशल मीडिया का प्रयोग ना करें. साथ ही साथ आसान और कठिन चैप्टर साथ ही साथ पढ़ते रहें. टाइम टेबिल (Time Table) बनाकर पढ़ाई करें. दिन में कम से काम 12 घंटे पढ़ाई (Study) करें.
सबसे पहले परीक्षा की तैयारी के लिए प्लान बनाकर तय करें कि किस विषय के किस टॉपिक (Topic) को पहले पढ़ना है और किसे बाद में.अच्छी तैयारी आपके परीक्षा के तनाव को कम करेगा. इसके लिए समय सारणी (Time Table) बनाकर दिन में कम से कम 12 घंटे पढ़ाई करना जरूरी होगा. प्रत्येक दिन हर सब्जेक्ट (Subject) का एक चैप्टर जरूर पढ़ें. सरल विषय को 45 मिनट पढ़ें,वहीं कठिन लगने वाले विषय एक या उससे अधिक समय तक पढ़ें. परीक्षा की तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्रों पर जमकर प्रैक्टिस करें और निर्धारित समय से कम समय में ही प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करें. इससे आपका टाइम मैनेजमेंट (Time Management) होगा और इससे परीक्षा में आसानी रहेगी. यह तरीका परीक्षा का माहौल तैयार कराने भी सार्थक होगा.