
बोर्ड के छात्रों को जगाने के लिए मंदिर-मस्जिद से बजेगा अलार्म, इस राज्य में सरकार ने दिया अनोखा आदेश
Zee News
बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाना स्टूडेंट्स का सपना होता है. इसके लिए वे काफी मेहनत करते हैं. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के हिसाब से स्कूलों के प्रदर्शन का भी आकलन होता है. सरकार भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अलर्ट रहती है. सभी जरूरी तैयारियां करती है.
नई दिल्लीः बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाना स्टूडेंट्स का सपना होता है. इसके लिए वे काफी मेहनत करते हैं. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के हिसाब से स्कूलों के प्रदर्शन का भी आकलन होता है. सरकार भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अलर्ट रहती है. सभी जरूरी तैयारियां करती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने अनोखा आदेश दिया है, ताकि बच्चे पढ़ाई करने के लिए जल्दी उठ सकें.
सरकार ने अलार्म बजाने का दिया आदेश आगामी मार्च में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूलों के उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार लाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को जल्दी जगाने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से ‘अलार्म’ बजाने को कहा है.